जयपुर । राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की लापरवाही के चलते आठ रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों का वेतन निर्धारण गलत तरीके से होने का मामला सामने आया है। इसके चलते आठ आईएएस अफसरों को 40 लाख रुपये से अधिक का भुगतान होने से कार्मिक विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और अब विभाग ने वसूली के नोटिस इन अधिकारियों को जारी किए है।कार्मिक विभाग के मुताबिक आरएएस से आईएएस में प्रमोट हुए आठ अधिकारियों को वर्ष 2010 व अलग अलग समय पर सुपरटाइम वेतन श्रृंखला का ग्रेड पे दे दिया था। सभी की पदोन्नति को 2012 में भी कार्मिक विभाग ने कन्फर्म भी कर दिया था। इस दौरान वर्ष 2011 और 2012 में दो सालाना वेतन वृद्धि इन अफसरों को मिल गई। लेकिन बाद में यह मामला पता चला,तो विभाग में हड़कंप मच गया।
कार्मिक विभाग की सूची के मुताबिक निवेदिता मेहरू, अशफाक हुसैन, पूसाराम पंडत, नरेश कुमार शर्मा, सूरजभान जैमन, मातादीन शर्मा, जगरूप सिंह यादव, और अनिल गुप्ता को वर्ष 2011 और 2012 में जो वेतन बढ़ोतरी मिली थी, वह नियमानुसार नहीं थी। अब विभाग ने अपनी गलती सुधारते हुए इन अधिकारियोें को वसूली का नोटिस भेजा है।